कार्टून देख ‘सुपरहीरो’ बनने चला बच्चा, TV का कर दिया ये हाल..; देखें विडिओ

नई दिल्ली। टीवी पर अपने पसंदीदा कार्टून को देखकर कई बच्चे उससे जुड़ जाते हैं. कभी-कभी तो वे कार्टून कैरेक्टर जैसी नकल करने लगते हैं. लेकिन किसी एक्शन कैरेक्टर को कॉपी करना माता-पिता की जेब को महंगा पड़ सकता है. ऐसा ही कुछ हुआ एक वायरल वीडियो में.

 

 

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कार्टून कैरेक्टर की नकल करते हुए एक बच्चे को देखा जा सकता है. लेकिन बच्चे ने टीवी देखते-देखते कुछ ऐसा किया कि लोग हैरान रह गए.

 

ये वीडियो चीन का बताया जा रहा है. जिसमें बच्चा कार्टून देखते हुए अचानक से किसी सुपरहीरो की नकल करने लगता है. इसी बीच वह कमरे में पड़े सामान को उठाता है और टीवी पर फेंकने लगता है.

 

बच्चे की इस शरारत से टीवी की स्क्रीन फूट जाती है. हालांकि, वह तब भी नहीं रुकता. पहले वह एक प्लास्टिक के खिलौने को टीवी की स्क्रीन पर दे मारता है फिर स्टूल जैसी चीज को टीवी पर फेंककर मारता है.

इस दौरान टीवी पर एक्शन कैरेक्टर के कार्टून चल रहे होते हैं. बच्चा उसी को कॉपी रहा होता है. इस के चक्कर में वह भी ‘सुपरहीरो’ जैसे बर्ताव करने की कोशिश करता है. वो एनिमेटेड एक्शन सीक्वेंस में इतना मशगूल हो गया कि उसने टीवी का बुरा हाल कर दिया.

 

सुपरहीरो बनने के चक्कर ये बच्चा टीवी तोड़ देता है. उसकी ये पूरी शरारत कैमरे में कैद हो जाती है. मजेदार बात यह है कि टीवी पर प्लास्टिक के खिलौने को स्टाइल में फेंकते समय बच्चा खुद को एक सुपरहीरो की तरह महसूस करता है.

 

जाहिर तौर पर टीवी की ये हालत देख माता-पिता जरूर नाराज होंगे. हालांकि, यूजर्स का कहना है कि घटना को रिकॉर्ड करने वाला शख्स बच्चे को रोकने की कोशिश क्यों नहीं कर रहा है?

Show comments