Chandigarh: केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने देश में बढ़ रही बिजली की मांग को पूरा करने के लिए अपना रोडमैप जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि बिजली की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजनाओं से पांच सौ गीगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य तय किया है। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश रवाना होने से पहले चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में मनोहर लाल ने बताया कि उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में पनबिजली परियोजनाओं का रास्ता साफ हो गया है। वर्ष 2030 तक हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजनाओं के जरिये 500 गीगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा है।
इसे भी पढ़ें : दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन, बैंकिंग से लेकर एयरलाइंस की सभी उड़ानें प्रभावित
ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हाइड्रो-इलेक्ट्रिक परियोजनाओं के जरिये बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया है। देश की बढ़ती आबादी के हिसाब से अनुमान लगाया जा रहा है कि 2035 में बिजली की डिमांड दोगुनी हो जायेगी। इस स्थिति को देखते हुए महत्वपूर्ण बिजली परियोजनाओं में उत्पादन बढ़ाने के साथ देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने का रोडमैप भी तैयार कर दिया है। मनोहर लाल ने बताया कि टिहरी गढ़वाल डैम पर एक हजार मेगावाट टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट और 2400 मेगावाट टिहरी पावर कॉम्प्लेक्स में चल रही निर्माण गतिविधियों का निरीक्षण किया जा चुका है और तेजी से परियोजनाएं पूरी करने के निर्देश दिये।
इसे भी पढ़ें : गांवों के समग्र विकास के लिए सभी काे एकजुट हाेना हाेगा : माेहन भागवत
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 2123 मेगावाट क्षमता की 21 जलविद्युत परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी, तो कुल 45 जल विद्युत परियोजनाएं चिन्हित की गयी हैं, जिन पर विभागीय मंजूरी के बाद आगामी कार्रवाई की जायेगी। कोलकाता में दामोदर घाटी निगम की व्यापक समीक्षा करके बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने को चल रही परियोजनाओं पर तेजी से काम के निर्देश दिये हैं, क्योंकि दामोदर घाटी निगम हमेशा से ही मजबूत और टिकाऊ बिजली बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए नए मानक स्थापित करने में सबसे आगे रहा है।