भारत के एक और दुश्मन का हुआ काम तमाम, लश्कर का था पूर्व कमांडर

New Delhi: लश्कर-ए-तैयबा के पूर्व कमांडर और भारत का दुश्मन अकरम खान की पाकिस्तान (Pakistan) में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अकरम खान को अकरम गाजी भी कहा जाता था। अकरम ने 2018 से 2020 तक लश्कर में भर्ती का कार्य किया था और भारत के खिलाफ जहर भी उगलता था। अकरम लश्कर के टॉप कमांडर्स में से एक था और लंबे समय तक आतंकी गतिविधियों में शामिल था। यह पहला मामला नहीं है जब भारत के दुश्मनों को निशाना बनाया गया है। पहले भी कई आतंकियों को अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है। 2016 में पठान कोट एयर फोर्स स्टेशन पर हुए हमले का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की सियालकोट में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। उसकी मौत से पहले, एजाज अहमद अहंगर और सैयद खालिद रजा भी आतंकी हमलों में शामिल थे और वे भी अज्ञात हमलावरों के हत्या का शिकार बने।

ये भी पढ़ें : –अयोध्या : दीपोत्सव के दौरान आप भी जला सकते हैं दीया, जानें पूरा प्रोसेस

भारत की वांछित आतंकवादी सूची में शामिल सैयद नूर शालोबर को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके में अज्ञात बंदूकधारियों ने मार डाला था। उसने कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए सेना और खुफिया एजेंसी के साथ मिलकर काम किया था और नये आतंकियों की फौज को ट्रेंड किया था। इसके साथ ही अज्ञात हमलावरों ने रावलकोट की एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान आतंकी मोहम्मद रियाज की हत्या कर दी थी। रियाज ने आतंकी गतिविधियों में शामिल रहकर भारत सरकार के खिलाफ रेडियो पाकिस्तान पर देशद्रोही और अलगाववादी कार्यक्रम प्रसारित किये थे और उसने ड्रग्स की तस्करी में भी सक्रिय भूमिका निभायी थी।

Show comments