एक कप चाय की कीमत में सरकार दे रही 2 लाख का इंश्योरेंस, जाने कैसे उठाए लाभ

नई दिल्ली।  आप कल्पना भी नहीं कर सकते कि महज 12 रुपए लेकर सरकार आपको 2 लाख का इंश्योरेंस दे रही है. 12 रुपए की एक चाय का चार चुस्कियों में खत्म कर आप आगे बढ़ जाते हैं. दिन में ऐसे कई चाय से दो चार हो जाते होंगे.

बस एक दिन के एक चाय के पैसे को आप सालभर के लिए दे दीजिए.

ये मान लीजिए कि उस दिन आपने एक चाय कम पी है.

ये एक चाय का पैसा यानी 12 रुपए जोखिम के वक्त आपके परिवार को दो लाख दे सकता है.

दरअसल केंद्र सरकार की पीएम सुरक्षा बीमा योजना में आप बैंक में बस एक क्लिक से 12 रुपए देकर एक साल के लिए अपने लिए ये टर्म इंश्योरेंस ले सकते हैं.

इसमें रिटर्न तभी मिलता है जब बीमित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है वो भी दुर्घटना में.

ईश्वर न करें कि किसी के साथ ऐसा हो. वो 12 रुपए सालाना बर्बाद हो जाय.

ऐसा हो भी गया तो परिजनों को तुरंत एक मदद इस योजना के तहत मिल जाती है.

कैसे ले ये योजना?

  • आजकल बैंक में अकाउंट खुलवाते ही बैंककर्मी इसके लिए आपकी रजामंदी मांगता है.
  • जैसे ही आप हां कहते हैं तो बस एक क्लिक से पैसे कट जाते हैं और आपको पीएम सुरक्षा बीमा योजना का लाभ चुटकी में मिल जाता है.

ध्यान रखे ये बात 

  • बैलेंस न होने या खाता बंद हो जाने की दशा में ये पॉलिसी रद्द हो जाती है.
  • फिर ये पॉलिसी रिन्यू नहीं हो पाती है.
  • इस योजना का लाभ 18-70 साल के उम्र के बीच के लोग उठा सकते हैं.

 

Show comments