मंडप में गुटखा खा रहा था दूल्हा, भड़क कर दुल्हन ने जड़ दिए कई थप्पड़

नई दिल्ली। पान-मसाला हो, गुटखा हो या फिर सिगरेट डॉक्टर्स इन सभी को सेहत के लिए हानिकारक बताते आ रहे हैं. लेकिन अभी भी बहुत से लोग हैं, जिनपर इन बातों का कोई असर नहीं पड़ रहा. कुछ लोग ऐसे हैं जो शादी-ब्याह जैसे खास मौकों पर भी अपना गुटखा प्रेम नहीं छुपा पाते, जिसका खामियाजा भी उन्हें उठाना पड़ता है.

ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ, जो शादी के दौरान भी अपना गुटखा प्रेम नहीं छुपा पाया. नतीजा ये हुआ कि दुल्हन (Bride) ने उसे शादी के बीच ही सबक सिखा दिया. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस घटना का एक वीडियो (Video) सामने आया है.

वीडियो में दुल्हन, दूल्हे (Groom) की खबर लेती नजर आ रही है. क्योंकि दूल्हे साहब मंडप में बैठकर गुटखा चबा रहे थे. दरअसल, जैसे ही मंडप में बैठी दुल्हन को पता चलता है कि उसका दूल्हा गुटखा चबा रहा है, उसका पारा चढ़ जाता है.

पहले तो वो सामने बैठे शख्स को डांट लगाती है और दो-तीन थप्पड़ लगा देती है. फिर दूल्हे की तरफ उसकी नजर जाती है तो वो उसे भी धक्का देती है. उसके कंधे पर एक घूंसा मारते हुए उससे गुटखा थूकने को कहती है. दूल्हा डर के मारे उठ जाता है और गुटखा थूककर चुपचाप मंडप में बैठ जाता है.

बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर @official_niranjanm87 ने शेयर किया है, जिसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. हालांकि, यह जानकारी नहीं है कि यह वीडियो कब और कहां शूट किया गया है.

Show comments