लोयोला विद्यालय में सीसीए एक्टिविटी के तहत बच्चों को छठ पर्व के महत्व को बतलाया गया।

स्वदेश संवाददाता
चरही। सोमवार को लोयोला विद्यालय में छठ की महत्व को ध्यान में रखते हुए छठ पूजा कैसे और क्यों मनाया जाना चाहिए इसके लिए सीसीए एक्टिविटीज के तहत कार्यक्रम रखा गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और छठ महापर्व को श्रद्धा के साथ क्यों मनाई जानी चाहिए इसके बारे में लोयोला विद्यालय के प्रबंधक और शिक्षकों ने उन्हें संदेश प्रदान किया। इस अवसर पर छठ पूजा का आयोजन के लिए बच्चों ने नई-नई पोशाक पहनकर एवं छठवर्ती बनाकर विद्यालय भी आए।लोयोला विद्यालय के प्रबंधक निर्देशक एम के बरनवाल बच्चों का उत्साह देख काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि पहली बार कोई विद्यालय चरही में कुछ इस तरह से का आयोजन कर रही हैं और छठ पूजा के महत्व को बता रही हैं। साथी हि यह भी कहा कि बहुत जल्द दिसंबर महीने में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर कराटे, और गतका, इंटर स्कूल टूर्नामेंट का आयोजन लोयोला विद्यालय के बैनर तले किया जा रहा है जिसमें सभी अभिभावक को आमंत्रित करते हुए उन्हें स्वागत करती है। उन्होंने आगे बताया कि लोयोला विद्यालय में नई सत्र 2025- 26 के लिए नामांकन शुरू हो गया है जिसमें छठ पूजा के अवसर पर हॉस्टल में फ्री एडमिशन लिया जा रहा है और साथ में 2025- 26 के लिए डे स्कॉलर के लिए एडमिशन के लिए खास ऑफर दी जा रही है।

Show comments