देश में कोरोना की चौथी लहर की दस्तक!

गुरुग्राम: जहां देशभर में कोरोना केस लगातार घट रहे हैं वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। बुधवार को जिले में कोरोना के 62 नए मामले दर्ज किए गए। गुरुग्राम में ऐक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 248 हो गई है। इसी के साथ आशंका जताई जा रही है कहीं गुरुग्राम में कोरोना की चौथी लहर दस्तक तो नहीं दे रही है।

गुरुग्राम में बुधवार को 62 नए कोरोना केस सामने आए हैं। हालांकि 53 कोरोना पेशंट्स ठीक भी हुए है। कुल संक्रमित लोगों की संख्या 248 पहुंच गई है। इससे पहले गुड़गांव में 13 मार्च को 45 कोरोना केस सामने आए थे और एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई थी।

गुरुग्राम में 13 मार्च को जिस 83 साल के बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई वह ब्लड कैंसर के साथ-साथ क्रोनिक किडनी डिसीज और डायबिटीज की बीमारी से भी थे।

देश में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर
दरअसल चीन और यूरोपीय देशों में कोरोना के फिर से तेजी से बढ़ रहे मामलों के बाद चौथी लहर की आशंका तेज हो गई है। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के पीछे ओमीक्रोन के सबवेरिएंट को वजह माना जा रहा है।

ओमीक्रोन के सब वेरिएंट BA2 दक्षिण कोरिया में कोरोना के मामलों में भारी बढ़ोतरी हुई है। वहीं ब्रिटेन और कई अन्य यूरोपीय देशों में एक ही दिन में 6 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। हालांकि भारत में तुरंत नई लहर आने को लेकर भारतीय एक्सपर्ट अभी चिंतित नहीं हैं।

Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

Show comments