वैक्सीन की दूसरी डोज़ अब 28 दिन के बजाय 56 दिनों के अंतराल में लगाए जाएंगे|

कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में देश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है और इसी बीच सोमवार को केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के एक निर्देश भी दिया है| दरअसल यह निर्देश कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ के बीच के अंतर बढ़ाने के लिए है| आपको बता दे की केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है की, कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज़ के बीच कम से कम 6 से 8 हफ्ते का अंतर होना चाहिए|

वैक्सीनेशन एक्सपर्ट ग्रुप के रिसर्च के बाद यह फैसला लिया गया है की वैक्सीन की दूसरी डोज़ 6 से 8 हफ्ते के बीच में दी जाए तो यह अधिक लाभदायक होगी कोविशील्ड वैक्सीन भारत में सबसे अधिक उपयोग होने वाली वैक्सीन है|.

देश में जारी है वैक्सीनेशन का दूसरा फेज़

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज़ 1 मार्च से स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना वॉरियर्स के अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोग और 45 वर्ष के ऊपर गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के लिए शुरू हो चुका है| वही अभी तक देश में साढ़े चार करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज़ दिए जा चुके हैं|

Show comments