Chandigarh। पंजाब विधान सभा (Punjab Legislative Assembly) के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Speaker Kultar Singh Sandhwan) ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) को एक पत्र लिखकर कहा है कि मणिपुर (Manipur) में महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले घृणित काम के लिए ज़िम्मेदार व्यक्तियों को सख़्त कानूनी प्रावधानों के तहत सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने उत्तर-पूर्वी राज्य में चल रही हिंसा से प्रभावित सभी लोगों को इन्साफ दिलाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के हुक्म देने के लिए कहा है।
अमित शाह (Amit Shah) को लिखे अपने पत्र में पंजाब विधान सभा के स्पीकर ने लगातार डर और अराजकता के मौजूदा माहौल पर निराशा प्रकट करते हुये मणिपुर के मुख्यमंत्री को हटाने की मांग की है, जिससे लाखों नागरिकों की जानें खतरे में पड़ रही हैं।
संधवां ने लिखा कि इस घटना के लिए मुख्यमंत्री को गंभीरता से ज़िम्मेदार ठहराया जाना चाहिए, क्योंकि वह सम्मान की हकदार महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के इस घृणित काम को रोकने में असफल रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मणिपुर सरकार को बर्खास्त करके मुख्यमंत्री के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जानी चाहिए।