बिहार के गांवों में घुसा कोरोना, रोहतास में 31, कैमूर में 14, बक्सर में 25, भोजपुर में 9, छपरा में 4, गया में 6 और औरंगाबाद में 7 कोरोना मरीज

पटना। बिहार में कोरोना तेजी से पैर फैला रहा है। सोमवार को कोरोना ने सूबे में सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले हैं। एक दिन में सर्वाधिक 69 पॉजिटिव लोग मिले हैं। इसी के साथ आंकड़ा 346 पर पहुंच गया है। रोहतास में 31, कैमूर में 14, बक्सर में 25 और भोजपुर में 9, छपरा में 4, गया में 6, औरंगाबाद में 7 कोरोना मरीजों की पुष्टी हो चुकी है।

बिहार में सोमवार की देर रात कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हुआ। नालंदा की 27 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। युवती हाल ही में दिल्ली से नालंदा आई थी। इसी के साथ बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 346 हो गई है। सोमवार की रात तक कुल 69 कोविड पॉजिटिव मिले हैं, जिसने राज्य में पिछले सारे रिकॉर्ड ही ध्वस्त कर दिए हैं। बड़ी बात ये भी है कि कोरोना ने दरभंगा और पूर्णिया को जोड़ते हुए बिहार के 38 में से 25 जिलों में पांव फैला लिए हैं।

इस तरह से बिहार में कोरोना वायरस ने अब तक 346 लोगों को अपना शिकार बनाया है और इनमें से 2 की मौत हो चुकी है। लेकिन डॉक्टरों ने इन्हीं में से 55 को कोरोना वायरस से मुक्त भी करा लिया है।

Show comments