बिहार में कंस की सरकार है, जेल से निकलने के बाद मनीष कश्यप ने बोला हमला, बताया आगे का प्लान

PATNA: यूट्यूबर मनीष कश्यप (YouTuber Manish Kashyap) को पटना हाईकोर्ट (Patna highcourt) से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है। मनीष बिहार की बेऊर जेल में बीते 9 महीने से बंद थे। मनीष को तमिलनाडु ले जाया जाना था लेकिन पटना सिविल कोर्ट के फैसले के बाद बिहार में ही रखा गया था।

ये भी पढ़ें : –कोरोना और युद्ध जैसी विभीषिकाओं से दुनिया को बचा सकता है गीता का संदेश: मनोहर लाल

मनीष कश्यप के पटना के बेऊर जेल से निकलते समय बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। इस दौरान मनीष ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उनहोंने कहा कि बिहार में कंस की सरकार चल रही है। मेरे खिलाफ साजिश की गई जिस कारण मैं 9 महीने जेल में रहा। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने जेल में जन्म लिया था। बिहार में बहुत सारे कंस हैं, जिन्होंने मेरे खिलाफ साजिश की।

मनीष कश्यप ने कहा कि मुझे सजा कोर्ट ने नहीं, नेताओं ने दी थी। मुझ पर एनएसए लगा दिया गया। जिसे कोर्ट ने हटा दिया। मनीष ने कहा कि ये जो भीड़ मौजूद है, मैं इनकी आंखों की उम्मीद पूरी करूंगा। राजनीति में आने के सवाल पर मनीष ने कहा कि मैं बिहार के लोगों के बीच में पत्रकारिता करूंगा। मुझे बिहार को बदलना है।

Show comments