नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में दिक्कत नहीं, शाम 7 बजे से अस्थायी मंदिर में दर्शन बंद; रामभद्राचार्य

Uttarpradesh| अयोध्या में शुरू हुए प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का 19 January (आज) को चौथा दिन है. बता दें कि, 22 January को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. वहीं कल गुरुवार को रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में बने आसन पर रख दिया गया था. कारीगरों ने मूर्ति को आसन पर खड़ा किया. जिसकी वजह से प्रोसेस में 4 घंटे लगे. बताया गया है कि, अब मूर्ति को गंध वास के लिए सुगंधित जल में रखा जाएगा फिर उसके बाद अनाज, फल और घी में भी रखा जाएगा. रामलला को वैदिक मंत्रों के साथ औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास कराया गया है. उसके बाद आरणी मंथन से कुंड में अग्नि प्रकट की गई. रामलला को 20 January को, वास्तु शांति के बाद सिंहासन पर विराजा जाएगा.

वहीं, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि, गर्भगृह में नई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा में कोई दिक्कत नहीं है. यह लोगों के दर्शन के लिए किया गया है. आज शाम 7 बजे से अस्थाई राम मंदिर में दर्शन बंद हो जाएंगे.

Show comments