‘उत्तराखंड में आएगी निवेश की बहार, नौजवानों को मिलेगा रोजगार’

Uttarkashi: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के सतत प्रयासों से नए विकसित उत्तराखंड का आविर्भाव हो रहा है। इस दिशा में दिसम्बर में हो रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

मंगलवार को उत्तरकाशी स्थित लोनिवि विश्राम गृह में बीजेपी प्रवक्ता श्री ठाकुर ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने वर्ष 2025 तक उत्तराखंड राज्य को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। राज्य सरकार डबल इंजन के साथ प्रदेश के विकास के लिए कार्य कर रही हैं। इस कार्य में विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे कार्यों के साथ ही 8 व 9 दिसम्बर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टरर्स समिट की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है। भाजपा प्रवक्ता ने कहना कि यह समिट बड़ी संख्या में युवकों के लिए प्रत्यक्ष व परोक्ष रोज़गार सृजित करने का माध्यम बनेगी। इससे उत्तराखंड की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और प्रकारांतर से पलायन रोकने में भी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री धामी ने श्री सिद्धिविनायक मन्दिर में की प्रदेश की उन्नति की कामना

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने विदेश में लंदन, दुबई, यूएई और देश में नई दिल्ली, बंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई आदि महानगरों में किए गए रोड शो में 94 हज़ार करोड़ रुपये के एमओयू हुए जो तय लक्ष्य से तीन गुना अधिक हैं।

इनमें पर्यटन, इकोटूरिज्म, स्वास्थ्य, शिक्षा, आईटी, फार्मा, कृषि, बागवानी, हॉस्पिटेलिटी, अवस्थापना विकास, ऊर्जा, रोप वे, रियल स्टेट आदि शामिल हैं। इस दौरान कुलदीप, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह राणा, विजयपाल सिंह मखलोगा, लोकेंद्र सिंह बिष्ट, राजेंद्र गंगाडी, सूरत गुसाईं, सुखेश नौटियाल, दुर्गेश शिलवाल आदि मौजूद रहे हैं।

Show comments