चर्चा में है इस एक्ट्रेस की प्रोडयूसर के साथ शादी

नई दिल्ली: दक्षिण भारत के फिल्म इंडस्ट्री के प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रसेकरन ने गुरुवार को वीजे महालक्ष्मी से शादी के बंधन में बॉंध गए है।

फेमस प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रसेकरन और साउथ एक्ट्रेस महालक्ष्मी दोनों की यह दूसरी बार शादी किए है। इस शादी समारोह में परिवार के साथ – साथ कुछ गीने चुने फ्रेंड्स उपस्थित रहे. शादी के बाद दोनों के फैंस उन्हें काफी बधाई दे रहे हैं।

दोंनो दूसरी बार किए शादी

महालक्ष्मी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से फोटो शेयर करते हुए लिखा मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जो आप मेरी जिंदगी का हिस्सा बने. आपके प्यार ने मेरे जीवन में अलग रंग भर दिया है।

केंद्र सरकार सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं के घर छापेमारी करा रही

रविंद्र चंद्रसेकरन और महालक्ष्मी की फोटो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं। इन दोंनो के शादी के फोटो पर लगतार फैंस का कॉमेंट कर रहे है वहीं कुछ लोग पॉजिटिव तो कुछ नेगेटव कॉमेंट कर रहे हैं।

 रविंद्र चंद्रसेकरन के मोटापे को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा  हैं. हालांकि, यह कपल दूसरी शादी से बहुत खुश नजर आ रहे है और उनकी खुशी फोटो में आसानी से देखी जा सकती है। महालक्ष्‍मी जब से अपने इंस्‍टाग्राम हैंडल से फोटो शेयर किया उसी समय से दोनो पति-पन्ति फोटो वायरल हो रहा है।

Show comments