इस मशहूर अभिनेत्री की रूसी हमले में मौत

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन युद्ध में बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गवां रहे हैं।  इस बीच यूक्रेन की एक्ट्रेस Oksana Shvets भी रूस के हमलों में मारी गई हैं।

67 साल की थिएटर एक्ट्रेस Oksana Shvets की मौत रूस के कीव पर रॉकेट हमले में हो गया है।  इस एक्ट्रेस ने लंबे समय तक थिएटर से जुड़ी रहीं। थिएटर कम्युनिटी ने इसकी खबर फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। बताया गया कि एक रेजिडेंशियल बिल्डिंग पर रूस के रॉकेट हमले में Oksana Shvets की मौत हो गई है।

आगे उन्होंने Oksana को श्रद्धांजलि दी और युद्ध पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की।

उन्होंने कहा कि उनकी जमीन पर आए दुश्मन के लिए कोई माफी नहीं है। Oksana Shvets यूक्रेन में काफी फेमस थीं। उन्हें यूक्रेन के सबसे बड़े आर्टिस्टिक सम्मान Honored Artist of Ukraine से भी नवाजा जा चुका था।

इससे पहले यूक्रेन के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर और पत्रकार Brent Renaud की मौत रूसी हमले में हो गई थी।

Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा

रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम

 

Show comments