इस नेता ने 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी सीट के लिए दी चुनौती

बंगाल| तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भाजपा पर तंज कसा और कहा कि 2024 में मोदी को वाराणसी में चुनौती दी जाएगी और टक्कर देने खुद ममता बनर्जी मैदान में उतरेंगी|

दरअसल, एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि नंदीग्राम में अपनी हार को देखते हुए ममता बनर्जी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं तो इससे बौखला कर  तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने तंज कसा और कहा कि, ‘ उन्हें (पीएम नरेंद्र मोदी) 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए एक सुरक्षित सीट की तलाश करनी चाहिए, उन्हें वाराणसी में चुनौती दी जाएगी, दीदी नंदीग्राम जीत रही हैं, दूसरी सीट से उनके लड़ने का सवाल ही नहीं उठता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को गुमराह कर रहे हैं|’

उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मैं नंदीग्राम के लोगों को बधाई देना चाहती हूं क्योंकि वे आगे आए और बहुत बढ़ चढ़ कर मतदान किया|

 

Show comments