मूर्ति विसर्जन के दौरान मालगाड़ी की चपेट में आये तीन युवक

मेदिनीनगर। उंटारी रोड थाना के जोगा गांव में गुरुवार देर शाम दुर्गा पूजा के विसर्जन जुलूस में शामिल बाइक सवार तीन युवक रेलवे ट्रैक पर फिसलकर मालगाड़ी की चपेट में आ गए। बाइक चालक सुरेंद्र साव का पुत्र और शिवेशर चंद्रवंशी इंटर कॉलेज, मझिआव में व्याख्याता निरंजन साव( 35) का पैर कट गया है। अन्य दो मेडिकल शॉप में काम करने वाले देव रंजन चौधरी(22) और सुरेंद्र चौधरी(23) की हालत गंभीर है।

सभी जख्मी को मेदनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमआरएमसीएच) में इलाज के लिए भेजा गया है। घटना के बाद विसर्जन जुलूस में शामिल लोग बड़ी संख्या में करकट्ट स्टेशन में घुसकर जोरदार हंगामा किया।सूचना पाकर स्टेशन से आठ किमी दूर उटारी रोड थाने की पुलिस पदाधिकारी चंडी प्रसाद बल के साथ मौके पर पहुंचकर सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा पाल के सहयोग से स्थिति को नियंत्रित में किया।

Show comments