दूल्हा-दुल्हन को सरप्राइज देने के लिए स्टेज पर कर रहा था स्टंट, फिर हुआ ऐसा कि खुद मिल गया सरप्राइज

VIDEO: शादी (Wedding) के दौरान दूल्हा-दुल्हन (Bride-Groom) के सामने स्टंट (Stunt) करने वालों के लिए कई बार स्टंटबाजी खुद उन्हीं पर भारी पड़ जाती है. जरा सी चूक की वजह से उनका स्टंट फेल हो जाता है और उनका मजाक (Fun) बन जाता है. ऐसा ही एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों खूब वायरल (Viral) हो रहा है. इस वीडियो में एक लड़का शादी के मौके पर दूल्हा और दुल्हन को बधाई देने स्टेज पर पहुंचता है. वह उन दोनों को सरप्राइज देने के लिए कुछ अलग अंदाज में बधाई देना चाहता है, एक बार वह इसमें सफल भी होता है, लेकिन दूसरी बार में जो होता है उससे वह खुद सरप्राइज हो जाता है. चलिए फिर आपको दिखाते हैं ये मजेदार वीडियो.

क्या है वीडियो में

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि शादी का माहौल है. फ्रेम में एक स्टेज है जिस पर दूल्हा-दुल्हन (Groom-Bride) के अलावा कुछ लोग खड़े हैं. इस बीच स्टेज पर एक लड़का एंट्री मारता है. उसके हाथ में फूल होता है और वह इस फूल को सीधे न देकर एक बार फ्लिप (Flip) मारता है. उसके फ्लिप को देखकर दूल्हा भी शॉक्ड हो जाता है, लेकिन ये लड़का यहीं नहीं रुकता. अब वह एक और फ्लिप मारने की कोशिश करता है. इस बार वह उल्टा फ्लिप ट्राई करता है, लेकिन इस बार कुछ ऐसा होता है कि वह खुद ही सरप्राइज (Surprise) हो जाता है.

दूसरे फ्लिप में हो जाता है हादसा  

दरअसल दूसरी बार में उल्टा फ्लिप मारने के दौरान उसका पैर स्टेज पर रखी एक कुर्सी (Chair) से टकरा जाता है और वह गिर जाता है. इसे देखकर दूल्हा-दुल्हन (Groom-Bride) के अलावा वहां मौजूद दूसरे लोगों की हंसी निकल आती है. सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) भी इस वीडियो को खूब एंजॉय कर रहे हैं और इसे देखकर जमकर ठहाके लगा रहे हैं.

तीन लाख से ज्यादा व्यू

इस कुछ सेकेंड के वीडियो (Video) को अबतक करीब 3 लाख 66 हजार बार देखा (View) जा चुका है. इसके अलावा इस वीडियो को लोग दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर कर रहे हैं. वीडियो को लाइक (Like) करने वालों की भी कमी नहीं है. यही नहीं इस वायरल मीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.

Show comments