विकसित भारत के शिल्पी हैं आज के युवा: डॉ जितेंद्र सिंह

Vikas Bharat Ambassador Youth Connect, Ranchi University, Dr Jitendra Singh, Union Minister of State, Youth Empowerment,

Ranchi: केंद्रीय विज्ञान व प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह ने आज रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में विकसित भारत एम्बेसडर यूथ कनेक्ट कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिश्रम और दूरदर्शी कार्यक्रमों की वजह से भारत की स्थिति विश्व स्तर पर बदल गई है। जहां 2014 के पहले विदेश में लोग भारतीय कहलाने में हिचकिचाते थे, आज गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने कई दूरदर्शी योजनाओं और आंकड़ों का हवाला देकर कहा कि इस उम्मीद की स्थिति को लाने में प्रधानमंत्री मोदी ने साहस, लगनशीलता और रचनाशील योजनाओं के आधार पर बहुत मेहनत की है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह इस बदले हुए समय का समुचित लाभ लेकर अपने आप को विकसित भारत के लिए तैयार करें ताकि उसमें उनकी भूमिका और प्रभावशाली हो सके। श्री सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने पुराने पड़ चुके दो हजार नियम खत्म किए,जिससे युवाओं को अपने भविष्य के प्रयासों को लेकर अधिक सहूलियत हो सके।

डॉ जितेंद्र सिंह ने पिछले तीन वर्षों में अंतरिक्ष नीति में केंद्र सरकार के द्वारा किए गए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि महज तीन वर्ष में स्टार्टअप की संख्या लगभग नौ से तीन सौ हो गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के व्यापक उपयोग से न सिर्फ कोविड जैसी महामारी के समय में लॉकडाउन की स्थिति में लोगों तक प्रभावी रूप से मदद पहुंचा सकी, बल्कि उसके बाद भी लोगों की स्थिति सुधारने में भी इससे बहुत मदद मिली।

http://मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अजयनाथ शाहदेव ने की मुलाकात https://swadeshtoday.com/ajaynath-shahdev-met-chief-minister-hemant-soren/

https://swadeshtoday.com/the-strength-of-the-indian-army-and-the-bravery-of-the-soldiers-make-us-proud-with-excitement-says-chief-minister/

Show comments