पड़ोसी देश में 500 रूपये किलो टमाटर व 400 रूपये किलो मिल रहा प्याज

नई दिल्ली : पाकिस्तान कई महीनों से संकटों का सामना कर रहा है. संकटों के बीच में आर्थिक मोर्चे पर भी पाकिस्तान पस्त होते दिख रहा है। पाकिस्‍तान के पास  समस्‍या एक -एक करके उसके वहां के आम व्‍यक्ति के ऊपर बोझ पड़ा रहा है। अभी इसका कोई हल निकल भी नहीं पाया था, उसके पहले राजनीतिक संकट ने पाकिस्तान को जकड़ लिया, जिसका परिणाम सत्ता परिवर्तन के रूप में देखने को मिला.

पहले पाकिस्‍तान के ऊपर राजनीतिक कहर था अब पाकिस्तान के ऊपर प्रकृति कहर बरपा रही है. पड़ोसी देश के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति दिन प्रति दिन भयानक बनाते दिख रहा है. एक के बाद एक आ रहे इन संकटों के बीच पाकिस्तान में आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

बाढ़ ने बढाई सब्जियों के कीमत

पाकिस्‍तान में सब्जियों के दाम अब आसमान छू रही है सब्जियों के दाम लोगों को खून के आंसू रुला रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में इन दिनों टमाटर के भाव 500 रुपये प्रति किलो के पास पहुंच चुके हैं, वहीं प्याज भी इसके कम नही है  400 रुपये प्रति किलो के हिसाव के बिक रहा है.

Show comments