पोखर में पलटा ट्रैक्टर, 24 की मौत, पीएम मोदी ने किया 2-2 लाख मुआवजे का ऐलान

Lucknow: उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को गंगा नदी में स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर एक पोखर में पलट गयी। इस दुर्घटना में बच्चों और महिलाओं समेत 24 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हैं।
पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) शलभ माथुर ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार श्रद्धालु एटा के जैथरा से कासगंज में गंगा स्नान करने जा रहे थे। उसी समय पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर अन्य वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली का संतुलन बिगड़ गया।
इस बीच पीएमओ की ओर से एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाने का ऐलान किया गया है। पीएमओं ने इस हादसे को हृदयविदारक बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के कासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिरने से हुआ हादसा दुख से भर देने वाला है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

Show comments