New Delhi: रियल स्टेट क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी डीएलएफ (DLF) की ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ प्रोजक्ट काफी लोकप्रिय हो रही है। कंपनी के आवासीय प्रोजक्ट की जबरदस्त डिमांड हो रही है। कंपनी गुरुग्राम में अपनी परियोजना के लांच होने से पहले ही 7,200 करोड़ रुपये में 1,113 लक्जरी से अधिक अपार्टमेंट बेच चुकी है।
जानकारी के मुताबिक कंपनी ने बताया है कि गुरुग्राम में उसने अपनी नई लक्जरी आवासीय परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ (DLF Privana South) को औपचारिक रूप से पेश करने से पहले इसमें 7,200 करोड़ रुपये के फ्लैट बेचे हैं। डीएलएफ ने अपनी नई परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ पेश की है, जो गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में 25 एकड़ में फैली हुई है. डीएलएफ ने परियोजना को लेकर बताया कि इस परियोजना को पेश करने से पहले के चरण में ही 72 घंटे में सारे अपार्टमेंट बिक गए हैं। इस परियोजना में सात टावर में 1,113 लक्जरी आवास शामिल हैं। इनमें चार बीएचके अपार्टमेंट और पेंटहाउस है।
डीएलएफ प्रिवाना साउथ प्रोजक्ट की जबरदस्त डिमांड
Show comments