भारत-अमेरिकी मित्रता को और मजबूत बनाएगी ट्रम्प की भारत यात्रा: प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पहली भारत यात्रा को बेहद खास बताया है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय के लिए यह यात्रा भारत-अमेरिकी मित्रता को और मजबूत बनाने का काम करेगी।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि अत्यंत प्रसन्नता है कि डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया 24 और 25 फरवरी को भारत की यात्रा पर आएंगे। भारत हमारे सम्मानित अतिथियों का यादगार स्वागत करेगा। मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत और अमेरिका लोकतंत्र व विविधता के संरक्षण की प्रतिबद्धता साझा करते हैं। दोनों देश व्यापक रूप से कई मुद्दों पर आपसी सहयोग कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच मजबूत दोस्ती न केवल हमारे नागरिकों के लिए बल्कि पूरी दुनिया के बेहतर है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अपनी यात्रा के दौरान दिल्ली और अहमदाबाद जाएंगे। अहमदाबाद में ट्रम्प एक रोड शो में भी शामिल होंगे। वह वहां साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे।

Show comments