धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दो गिरफ्तार

गिरिडीह। जिले  के देवरी इलाके में रोगो से निजात दिलाने के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने वाले दो आरोपियों को देवरी पुलिस और धनवार एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने गिरफ्तार किया हैा इसमें एक महिला भी शामिल हैा गिरफ्तार किये गये दो में एक शिक्षक राजेन्द्र यादव  है जो उत्क्रमित प्रामथिक स्कूल में कार्यरत   है। वो अपने एक साथी के साथ गंभीर बीमारी से जूझ रहे ग्रामीणों को बीमारी ठीक करने के नाम पर तेल – पानी देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कराता था। रविवार को इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के अमित कुमार, दीनदयाल उपाध्याय, गौतम पांडे , बालगोविंद कुमार व अन्य  वहां पहुंच,  जहां देवरी के जमखोखरो गांव में धर्म परिवर्तन कराने वाले दोनो आरोपी अपने एजेंट के जरिए ग्रामीणों की भीड़ जुटा कर बीमारी ठीक होने का दावा कर रहे थे। कुछ लोगो को ईसाई धर्म के अनुसार पानी पिला रहे थे। इसके लिए दोनों आरोपी बीमारी से पीड़ित लोगो को हिंदू धर्म छोड़ कर ईसाई धर्म अपनाने की बात कर रहे थे। इस दौरान हिंदू संगठन के समर्थकों और आरोपियों के बीच कहा सूनी हुई।  लेकिन वक्त पर देवरी पुलिस के साथ एसडीएम धीरेंद्र सिंह और एसडीपीओ मुकेश महतो  सदल बल पहुंचे और दोनो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

जमखोखरों गांव निवासी तारा देवी अपने पति के साथ दिल्ली में रहती थी। लेकिन कुछ सालो के बाद पति की मौत हो गयी। इसी दौरान तारा का परिचय बेंगाबाद के शिक्षक राजेंद्र यादव के साथ हुआ। दोनों ने मिलकर देवरी के जमखोखरो गांव में ग्रामीणों को बीमारी ठीक करने के नाम पर धर्म परिवर्तन कराने को लेकर प्रेरित करने का अभियान चलाया। इसी क्रम में रविवार को तारा देवी और आरोपी शिक्षक के साथ मिलकर धर्म परिवर्तन का खेल चल रहा था की विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कई समर्थक भी वहा पहुंच गए। दोनों के हरकत की जानकारी देवरी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने दोनो को दबोचा। फिलहाल दोनो से पूछताछ किया जा रहा है।

Show comments