रांची में एटीएस की छापेमारी में विधायक प्रतिनिधि की हत्या में शामिल दो बदमाश गिरफ्तार

रांची। झारखंड आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने रविवार को भोला पांडेय गिरोह के दो शातिर बदमाशों पुंदाग ओपी क्षेत्र के पतरातू निवासी सुभाष कुमार सिंह उर्फ बाघा और मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार किया है। दोनों बीते महीने रामगढ़ जिले के पतरातू में कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बिदिका बाउरी की हत्या और हरदेव निर्माण फायरिंग मामले में शामिल थे।

एटीएस को गुप्त सूचना मिली थी कि पुंदाग इलाके में गिरोह के दो अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। जानकारी के अनुसार अब तक की छापेमारी में दो लाख नकदी, सात मोबाइल बरामद किया गया है। इस संबंध में एटीएस की टीम ने दो युवकों और युवती से पूछताछ की। पूछताछ के बाद दोनों युवकों को साथ ले गई है जबकि युवती को छोड़ दिया गया। ये लोग पुंदाग इलाके में स्थित एक मकान में किराये पर रह रहे थे। मकान मालिक का नाम उमेश बताया जा रहा है, जो बिहार के पटना में नगर निगम से रिटायर्ड अधिकारी बताए जा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के सौंदा बस्ती में बीते 25 फरवरी की रात अज्ञात अपराधियों ने बड़कागांव के विधायक अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Show comments