Chennai: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एक ट्रेन के अनारक्षित डिब्बे के पायदान पर बैठने के लिए दो लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे। इसी दौरान दोनों लोग ट्रेन से गिर गये और उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना नागरकोइल-कोयंबटूर एक्सप्रेस (Nagercoil-Coimbatore Express) में घटी। मृतकों की पहचान मरियप्पन (48) और मुथुकुमार (33) के रूप में हुई है। साथी यात्रियों के अनुसार, पीड़ितों का पायदान पर बैठने के लिए आपस में झगड़ा हुआ था। लड़ाई के दौरान दोनों नियंत्रण खो बैठे और पटरी पर गिर पड़े।
ये भी पढ़ें : –
एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। मुथुकुमार तेनकासी जिले के मारुमुथर से इरोड जा रहे थे और मारियाप्पन कोविलपट्टी से कोयंबटूर की जा रहे थे। यह घटना विरुधुनगर-कोविलपट्टी सेक्शन में सत्तूर और थुलाकपट्टी रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। पीड़ितों के ट्रेन से गिरने के बाद यात्रियों ने आपातकालीन चेन खींची और नीचे उतरकर उनकी तलाश की। यात्रियों ने मारियाप्पन को ट्रैक पर मृत पाया जबकि घायल मुथुकुमार को तुुुुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया।