उज्जैन: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास ने किए श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन

उज्जैन। भारत के चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ जनरल अनिल चौहान, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास, भारतीय थल सेना की पूर्वी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता और डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) की महानिदेशक डॉ. चंद्रिका कौशिक ने शनिवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुच कर श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन- अभिषेक किया।

ये भी पढ़ें : – भोपाल: राजधानी में पं. धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा 15 सितम्बर से

इस दौरान मंदिर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा कि महाकाल के भरोसे दुनिया चल रही है। सबका मंगल हो प्रार्थना की है।

ये भी पढ़ें : –  मप्र: दीनदयाल रसोई की थाली अब 5 रुपये में मिलेगी, चलित रसोइयां शुरू होगी : मुख्यमंत्री शिवराज

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति की ओर से कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप सोनी द्वारा महाकालेश्वर भगवान का चित्र, उत्तरीय वस्त्र व प्रसाद भेट कर सम्मान किया गया ।

Show comments