New Delhi : केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Union Minister Anurag Singh Thakur) ने मंगलवार को नयी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजन-अर्चना कर मंदिर परिसर की साफ-सफाई कर श्रमदान किया। मौके पर अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Singh Thakur) ने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक हमें श्री राम को टेंट में रखा। यह वही लोग हैं जिन्होंने श्री राम और रामसेतु को काल्पनिक बताया था। फिर से बाबरी मस्जिद के निर्माण का वादा किया था। राम मंदिर ना बने इसके लिये वकीलों की फौज खड़ी की थी, लेकिन करोड़ों राम भक्तों व कार्यकर्ताओं के संघर्ष की बदौलत आज 500 वर्षों की प्रतीक्षा का अंत हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह तारीख पूछने वालों को करारा जवाब है। हमने तारीख, स्थान और समय के साथ-साथ उन्हें निमंत्रण भी भेज दिया है। आज यह इधर-उधर भाग रहे हैं ताकि इन्हें प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में न जाना पड़े। पहले यह कह रहे थे कि हमें निमंत्रण नहीं मिला और अब निमंत्रण मिल गया है तो अलग बहाने बना रहे हैं। इन्होंने पहले राम मंदिर के निर्माण को लटकाया और अब जनता को भटकाने और भड़काने का काम कर रहे हैं।
कांग्रेस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का हमला, कहा – राम मंदिर के खिलाफ वकीलों की खड़ी की थी फौज
Show comments