चाय की दुकान में घुसी बेलगाम लॉरी, चार लोगों की घटनास्थल पर मौत

दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक ट्रक चाय की गुमटी में घुस गया। गुमटी में चाय पी रहे लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर स्‍थानीय लोगों में आक्रोश है।

बता दें कि बेलगाम मालवाहक लॉरी चाय की दुकान में घुसी, जहां चाय पी रहे चार लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी। तो आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों को सरैयाहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। अबतक मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन सभी स्थानीय लोग बताए जा रहे हैं। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची।

Show comments