अमेरिकी में भी बज रहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का डंका

लखनऊ। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हिन्दुस्थान की सरजमीं पर ही नहीं बल्कि विदेशी धरती पर भी डंका बज रहा है। इसकी झलक अमेरिका के न्यू जर्सी में उस वक्त देखने को मिली जब भारतीय समुदाय ने तिरंगा यात्रा निकाली। यात्रा के दौरान बुलडोजर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पोस्टर, बैनर लगे थे और बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारों से सड़कें गूंजायमान थीं।

न्यू जर्सी में निकली तिरंगा यात्रा

देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर विदेशी सरजमीं पर भी भारतीयों की देशभक्ति देखने को मिली है। अमेरिका के न्यू जर्सी में रहने वाले भारतीयों ने सड़कों पर तिरंगा रैली निकाली। अमेरिका के न्यू जर्सी में तिरंगा यात्रा के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर की धूम दिखी। तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों ने बुलडोजर निकालकर आजादी का जश्न मनाया।

मुख्यमंत्री योगी जिंदाबाद, बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के लगे नारे

न्यू जर्सी की सड़कों पर लोगों ने बाबा का बुलडोजर के साथ बड़ी रैली का आयोलन किया था। इस दौरान न्यू जर्सी की सड़कों पर सीएम योगी जिंदाबाद और बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारों की गूंज सुनाई दी।

Show comments