NPS से बेहतर UPS लेकिन OPS जैसी नहीं : भारतीय मजदूर संघ

नई दिल्ली: भारतीय मजदूर संघ ( BMS ) ने नई पेंशन योजना की कमियों को एकीकृत पेंशन योजना ( UPS ) के माध्यम से दूर किए जाने के केंद्र सरकार ( Central Government ) के फैसले का स्वागत किया है। हालांकि मजदूरों के संगठन का कहना है कि ओपीएस ( OPS ) की तुलना में अभी भी इसमें खामियां हैं। भारतीय मजदूर संघ यूपीएस की अधिसूचना के प्रकाशन के बाद यूपीएस की विशेषताओं का विस्तृत अध्ययन करने के बाद ही इस संबंध में अपनी आगे की कार्रवाई तय करेगा।

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश के प्रत्येक नगरीय निकाय में खोले जाएंगे गीता भवन केन्द्र

वहीं BMS ने कहा कि एनपीएस पर उठाए गए मुद्दों को सुलझाने के लिए केंद्र की सरकार के प्रयासों का हम हृदय से स्वागत करते है। घोषित की गई नई ‘एकीकृत पेंशन योजना’ ( Integrated Pension Scheme ) पिछले 20 वर्षों से ‘एनपीएस और पुरानी पेंशन योजना की बहाली’ के खिलाफ आंदोलन के माध्यम से भारतीय मजदूर संघ और इसके सम्बद्ध राष्ट्रीय सरकारी कर्मचारी परिषद द्वारा सरकार पर लगातार दबाव का यह परिणाम है।

संघ ने आगे कहा कि हम लगातार मुख्य रूप से (i) पेंशन के रूप में मूल वेतन का 50 प्रतिशत सुनिश्चित करने, (ii) पेंशन के साथ महंगाई राहत का प्रावधान करने, (iii) न्यूनतम पेंशन 10,000/- रुपये करने, (iv) गैर अंशदायी प्रणाली आदि की मांग कर रहे थे, पुरानी पेंशन योजना की जो विशेषताएं रहीं, वह एनपीएस में नहीं हैं। उनमें से अधिकांश को नए यूपीएस में मूर्त रूप दिया गया है।

UPS के माध्यम से, केंद्र सरकार ने एनपीएस की कमियों को दूर करने का प्रयास किया:

संगठन का कहना है कि यूपीएस के माध्यम से, केंद्र सरकार ने एनपीएस की कमियों को दूर करने का प्रयास किया है और हम सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हैं; लेकिन ओपीएस की तुलना में अभी भी कुछ खामियां हैं, अर्थात (i) यूपीएस एक अंशदायी पेंशन योजना है जहां ओपीएस में कर्मचारी को कुछ भी योगदान नहीं करना होता है; (ii) ओपीएस में पेंशन के कम्यूटेशन की सुविधा उपलब्ध है जो एनपीएस और यूपीएस में नहीं है।


ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और खबरें देखने के लिए यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। https://swadeshtoday.com/ पर विस्तार से पढ़ें शिक्षा, राजनीति, धर्म और अन्य ताजा तरीन खबरें…

Show comments