विहिप झारखंड के सभी जिला केंद्रों पर सोमवार को करेगा पुतला दहन

रांची। अंकिता के मौत के जिम्मेदार शाहरुख एवं उसके साथियों को फास्ट ट्रेक कोर्ट में ट्रायल कर फांसी देने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा सोमवार को झारखंड के सभी जिला केंद्रों पर सरकार का पुतला दहन किया जाएगा।

यह जानकारी विहिप के प्रांत मंत्री डॉ०वीरेंद्र साहू ने दी।
श्री साहू ने कहा कि झारखंड में प्रतिदिन जिहादी मानसिकता वाले कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदू बहनों को लक्षित कर प्रताड़ित किया जा रहा है। हिन्दू बहनें लगातार लव जिहाद का शिकार हो रही हैं। हिंदू समाज इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद ने निर्णय लिया है कि यदि सरकार जिहादी मानसिकता को कुचलने का काम नहीं करती है, तो हिंदू समाज सड़कों पर उतरेगा।

 

Show comments