4 हाथ-पैर वाले बच्चे का जन्म, ग्रामीण कर रहे पूजा अर्चना

Araria।  भरगामा प्रखंड में चार हाथ व चार पैर और तीन कान वाले बच्चे का जन्म हुआ है। स्थानीय लोग इसे दैवीय चमत्कार बता रहे हैं। प्रखंड के रहडिया वार्ड संख्या-9 निवासी किशोर राय की पत्नी सुलेखा देवी ने रानीगंज सामुदायिक अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया है। जिसका एक सिर, चार हाथ, चार पैर व तीन कान है। ग्रामीणों का कहना है कि मां दुर्गा के विसर्जन के बाद इस बच्चे का जन्म माता दुर्गा का आगमन है । वहीं, महिलाओं ने कहा कि माता की असीम कृपा है कि विसर्जन के बाद देवी दुर्गा ने फिर से अपने रूप को धारण कर इस मां के कोख से जन्म लिया है। जो पूरे गांव की रक्षा करेगी।

यह भी पढ़े : 22 वर्षीय युवक का शव डैम से हुआ बरामद

प्राप्त जानकारी के अनुसार जन्म के बाद दूर-दूर के लोग पूजा अर्चना कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस अद्भुत बच्चे के जन्म के बाद कोई इसे कुदरत का करिश्मा, तो कोई भगवान का अवतार बता रहा है। इस बच्चे को देखने के लिए अस्पताल से लेकर रहडिया गांव तक लोगों की भीड़ लगी हुई है।

Show comments