तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित आरहंगा पोलिंग बूथ में पहली बार हो रही वोटिंग

Ranchi| झारखंड विधानसभा चुनाव के रांची जिला के प्रथम चरण में तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आरहंगा पोलिंग बूथ में पहली बार वोटिंग कराई जा रही है। पूर्व में नक्सल के प्रभाव के कारण इससे रीलोकेट किया जाता था लेकिन लगातार एंटी नक्सल अभियान के कारण नक्सल का प्रभाव क्षेत्र में नहीं के बराबर है। इसी का परिणाम है कि विधानसभा-2024 का चुनाव आराहंग बूथ में अपने चयनित स्थल पर हो रहा है। जनता में इससे काफी खुशी है और वे शांतिपूर्वक बिना भयभीत हुए मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

Show comments