हमें न्यू एज कोर्स को लेकर चलने की जरूरत : आदित्यनाथ

Ghaziabad: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को यहां कहा कि आज हमें न्यू एज कोर्स लेकर चलने की जरूरत है। हमें आधुनिक तकनीक से युक्त कोर्स संचालित करने होंगे तभी हमारे युवा आगे बढ़ेंगे और देश आगे बढ़ेगा। यदि हम आधुनिक तकनीक के कोर्स संचालित करने में पीछे रह गए तो युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा और देश भी पिछड़ जाएगा।

मुख्यमंत्री मेरठ रोड पर स्थित काइट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (Kite Group of Institutions) के रजत जयंती समारोह और डिग्री वितरण कार्यक्रम को संबोधित संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन प्रदेशों में इंजीनियरिंग संस्थान पांचवें-छठे दशक में स्थापित कर दिए थे, उन लोगों ने एक लंबी दूरी तय कर ली। हमारे प्रदेश में यह व्यवस्था काफी देर से शुरू हुई। इस कारण उत्तर प्रदेश इसमें लगभग 40-50 वर्ष पीछे है। उसका प्रभाव प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा। प्रदेश पिछड़ता गया। अव्यवस्था और अराजकता का शिकार होता गया।

ये भी पढ़ें : –सीएम गहलोत, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा कल बीकानेर आएंगे

योगी ने कहा कि जब विकास एजेंडे का हिस्सा नहीं होता है तो परिवारवाद और जातिवाद उस पर हावी होता है। इसकी चपेट में पूरी व्यवस्था को आना पड़ता है। पिछले 6 वर्षों में हालत में काफी सुधार आया है और इस दौरान वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है। इसका नतीजा यह है कि आज 38 लाख करोड रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्रदेश सरकार के पास आए हैं यानी 10 लाख युवाओं को नौकरी देने में अब सरकार सक्षम है। आदित्याथ ने अपने संबोधन में काइट परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, राज्यसभा सदस्य अनिल अग्रवाल, राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप, गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Show comments