ट्रक पलटा तो बाल्टी और डेकची में रिफाईन तेल भर के भागने लगे लोग

पलामू। पांकी प्रखंड के ताल पंचयात के सोरठ झरियाही पुल पर एक रिफाइन लदा ट्रक बुधवार को पलट गया। पुलिस जब तक घटना स्थल पर पहुंचती स्थानीय गांव के लोग बाल्टी, डेकची लेकर दौड़ पड़े। जिसके पास जो समान था उसमें तेल भरकर लोग भागने लगे। घटना में ड्राइवर और खलासी सुरक्षित है।

Show comments