PM मोदी भाषण देते हुए भावुक, कहा-काश बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मुझे भी मिला होता

Maharashtra| PM मोदी ने सोलापुर में अटल अभियान के तहत 1201 Crore रुपए की 7 परियोजनाओं का भूमि-पूजन किया. उन्होंने PM आवास योजना के तहत कई लोगों को रहने को घर दिया. कार्यक्रम में कांग्रेस पर इशारों-इशारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, पहले की सरकार सिर्फ गरीबी हटाओ का नारा लगाती रही, लेकिन गरीबी नहीं हटी. जहां गरीबों का पैसा बिचौलिया लूट ले जाते थे. जहां उनकी नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी. हमारी नीयत साफ है. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों के लिए हमारा संकल्प पूरा हो रहा है. इस योजना कि वजह से देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है. मैंने वह देख कर सोचा काश मुझे भी बचपन में ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता.

तो आइए जानते है, PM के स्पीच कि 3 बातें:-

  • हमारी नीयत साफ, नीति गरीबों को सशक्त करने की
    गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उसका लाभ गरीबों को नहीं मिलता. गरीब के हक के पैसे बिचौलिये लूट जाते थे. पहले की सरकार की नीति, नीयत व निष्ठा कठघरे में पड़ी थी. हमारी नीति गरीबों को सशक्त करने की है.
    हमारी सरकार पहले दिन से ही प्रयास कर रही है श्रीराम के आदर्शों पर चलते हुए देश में सुशासन हो.
  • गारंटी दी गयी थी, घरों की चाबी देने भी खुद आऊंगा
    उन्होंने कहा कि, उन्हें खुशी है कि सोलापुर के हजारों मजदूरों-गरीबों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वो पूरा होते दिख रहा है. इस योजना के तहत बनी देश की सबसे बड़ी सोसाइटी का लोकार्पण हुआ है.
    यह चीजें देखता हूं तो संतोष होता है कि, हजारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं तो उनका आशीर्वाद सबसे बड़ी पूंजी होती है.
  • जिन्हें आज घर मिला वह भी 22 जनवरी को दीप जलाएंगे
    राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कुछ संतों के मार्ग दर्शन में, PM अपने नियमों में व्यस्त है और उसका कठोरता से पालन कर भी रहे हूं. यह संयोग है कि इसकी शुरुआत महाराष्ट्र के नासिक से पंचवटी की भूमि से हुई.

बता दें कि, PMAY-अर्बन के तहत महाराष्ट्र में 90 हजार घर बनाए गए
महाराष्ट्र में PM आवास योजना-शहरी के तहत 90 हजार से ज्यादा घर बनाए गए हैं. सोलापुर की रायनगर सोसाइटी में 15 हजार घर बनाए गए. PM ने इन्हें वेंडर्स और हैंडलूम वर्कर्स को सौंपा है.

Show comments