नई दिल्ली : पीएम मोदी का उत्तराधिकारी कौन होगा ? बीजेपी के किस नेता को जनता देश का अगला प्रधानमंत्री देखना चाहती है( अब इसका जवाब भी मिल गया है। इंडिया टुडे और सी वोटर की तरफ से किए गए Mood of the Nation सर्वे में देश की जनता का मिजाज का पता लग गया है।

यह भी पढ़े : वर्चुअल टूर से मिलेगी मध्य प्रदेश के इतिहास और संस्कृति की जानकारी : मोहन यादव

2025 के मूड ऑफ द नेशन सर्वे में नरेंद्र मोदी के बाद अगला प्रधानमंत्री किसे देखना पसंद करते हैं तो 26.8 प्रतिशत लोगों ने गृह मंत्री अमित शाह को अपनी पसंद बताया, वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को 25.3 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी का उत्तराधिकारी बताया है।
2024 के मुकाबले 2025 में महज 1 साल में सीएम योगी की लोकप्रियता कितनी बढ़ी है, ये आप इन्हीं आंकड़ों से समझ सकते हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार अमित शाह योगी आदित्यनाथ से सिर्फ 1 प्रतिशत की बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि पिछली बार ये आंकड़ा सीधा 4 प्रतिशत का था।
आंकड़ों से साफ जाहिर है कि योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। इन्ही आंकड़ों को पैमाना मानें तो 2026 में निश्चित ही सीएम योगी गृह मंत्री शाह से काफी आगे होंगे।

Share.
Exit mobile version