अवैध संबंध के संदेह में पत्नी पर धारदार हथियार से किया हमला

डोमकल: अवैध संपर्क के संदेह में पत्नी पर धारदार हथियार से लगातार वार करने के बाद उसे मृत समझ कर पति ने खुद आत्महत्या कर ली। घटना मुर्शिदाबाद जिला के सागरपाड़ा थाना अंतर्गत फकीराबाद की है। मृतक की पहचान नुराबुल मंडल के तौर पर हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार नुराबुल की पत्नी का पड़ोसी युवक के साथ अवैध संपर्क था जिसकी भनक उसके पति को लग गई। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे। मंगलवार रात को भी इस बात को लेकर दोनों में काफी कहासुनी हुई।

पत्नी को मृत मान कर नुराबुल ने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली

इसी बीच गुस्से में आकर नुराबुल ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे उनकी पत्नी रक्तरंजित हालत में गिर पड़ी। इसके बाद पत्नी को मृत मान कर नुराबुल ने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली।

बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने उसके (नुराबुल) घर के पीछे पेड़ से उसका शव लटकता हुआ देखा। उसे उतारकर सागरपाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ उसकी पत्नी को गंभीर हालत में डोमकल महकमा अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सागरपाड़ा थाने की Police मामले की जांच में जुटी है।

Show comments