अपार्टमेंट की छत से कूदकर महिला ने की आत्महत्या

महिला ने की आत्महत्या

RANCHI। बरियातू थाना क्षेत्र के हरिहर सिंह रोड स्थित स्काई डेल अपार्टमेंट के 10वें तल्ले से रविवार को एक महिला कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला की पहचान चंद्रेश्वर प्रसाद की पत्नी मधुबाला (49) के रूप में हुई है। मधुबाला इसी अपार्टमेंट के चौथे तल्ले पर अपने पति चंद्रेश्वर प्रसाद और बच्चे के साथ रहती थी। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुटी हुई है। मधुबाला ने आत्महत्या की है या किसी ने उन्हें धक्का दिया है। इसका पता अभी नहीं चल पाया है। जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल पायेगा।

इस संबंध में चंद्रेश्वर प्रसाद ने बताया कि शनिवार राततक सब ठीक था। उनकी पत्नी बेटे के साथ सोती थी और वो अकेले सोते थे। रविवार सुबह वो कब घर से बाहर निकली,उन्हें पता ही नहीं चला। अपार्टमेंट के लोगों ने उन्हें जानकारी दी। सूचना पाकर वो भागे-भागे वहां पहुंचे तो देखा कि उनकी पत्नी मधुबाला खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ी है। पुलिस ने महिला के पति के बयान पर यूडी केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक मधुबाला चंद्रेश्वर प्रसाद की दूसरी पत्नी थी। पहली पत्नी की मौत के बाद चंद्रेश्वर प्रसाद की मधुबाला से शादी हुई थी। दोनों का एक दस साल बच्चा भी है। चंद्रेश्वर प्रसाद शिक्षा विभाग में कार्यरत है और बिहार के सासाराम के रहने वाले हैं।

Show comments