चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रही महिला ट्रैक पर गिरी, ट्रेन से कटकर मौत

रांची। रांची रेलवे स्टेशन पर बुधवार को अंजुम तारा की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। बताया जाता है कि महिला अपने पति अहमद अंसारी के साथ विशाखापट्टनम से वापस लौट रही थी। वे लोग लातेहार जाने वाली थी। लेकिन गलती से वे लोग पटना जाने वाली जनशताब्दी ट्रेन पर चढ़ गए। जानकारी होने पर महिला चलती ट्रेन से उतरने लगी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रैक पर गिर गयी, जिससे उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

वहीं दूसरी ओर डॉक्टर 40 मिनट के बाद स्टेशन पहुंचे तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

Show comments