सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म में सलमान खान ‘राधे’ के किरदार में नजर आएंगे, वहीं दिशा पटानी इस फिल्म में सलमान के अपोजिट मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, जरीना वहाब, गोविन्द नामदेव भी अहम भूमिका में है। फिल्म की शूटिंग 1 नवम्बर, 2019 से शुरू हो चुकी है। फिलहाल इसकी शूटिंग इन दिनों गोवा और मुंबई में चल रही है। इन सबके बीच फिल्म को लेकर ताजी अपडेट आई है। प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को यशराज फिल्म्स डिस्ट्रब्यूट करेगा। यह जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी। तरण ने लिखा-‘प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ को भारत और विदेशों में यश राज फिल्म्स डिस्ट्रब्यूट करेगा!’

सलमान खान और दिशा पटानी की फिल्म ‘राधे’ एक्शन से भरपूर होगी। फिल्म में कई मजेदार एक्शन सीन दिखाए जाएंगे। फिल्म में सलमान खान पुलिस की भूमिका में है। इससे पहले सलमान फिल्म ‘दबंग’ और ‘वांटेड’ में भी पुलिस की भूमिका में नजर आ चुके हैं। ‘राधे’ को सलमान खान, अतुल अग्निहोत्री और सोहिल खान संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा हैं। यह फिल्म इसी साल ईद पर रिलीज होगी।

Share.
Exit mobile version