अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल पुल के नीचे गिरी, युवक की मौत

Koderma। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा कोवाड़ सड़क स्थित अकतो नदी पुल पर से बाईक सवार तीन लोग गिर गए, जिनमें एक युवक की मौत हो गई। घटना ने दो अन्य लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़े: बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए माँ को देनी पड़ी जान

मृतक की पहचान अशोक रजवार(26) पिता लखन रजवार के रूप मे हुई है। वहीं घायलों की पहचान कारु रजवार पिता नामालूम, सुदन रजवार पिता स्व. भुनेश्वर रजवर, ग्राम रविदास मोहल्ला जयनगर पूर्वी पंचायत थाना जयनगर निवासी के रूप मे हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन में तीनों घर से निकलकर कहीं जाने निकले थे। इसी दौरान अकतो नदी के समीप जैसे पहुंचे, बाईक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे खेत में जा गिरा। जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना जयनगर पुलिस को दी और घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर घटनास्थल से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं दोनों घायलों का इलाज जारी है। मृतक को एक पुत्र एक पुत्री है।

Show comments