उज्जैन। अहमदाबाद के युवक की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। वह दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने उज्जैन आया था। महाकाल थाना पुलिस के अनुसार रविवार को कालकी नगर,अहमदाबाद निवासी प्रवीण पुत्र गणपत आयु 22 वर्ष अपने करीब 8 दोस्तों के साथ उज्जैन महाकाल दर्शन करने आया था। शिप्रा नदी के भूखीमाता मंदिर क्षेत्र में वह नदी में नहाने उतरा और गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने शोर मचाया, लेकिन गोताखोर उसे बचा नहीं सके। शव को नदी से निकाला और पुलिस तथा परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने मर्ग कायम किया। दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौपा गया।
अहमदाबाद के युवक की शिप्रा नदी में डूबने से मौत
Show comments