बाढ़ के पानी में डूबने से युवक की मौत

भागलपुर: जिले में सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कटपुलवा के समीप शनिवार को बाढ़ के पानी में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान खगड़िया जिला के नुनु टोला निवासी बाबूलाल यादव के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि युवक पिछले एक साल से सुलतानगंज के विसौनी गांव निवासी नाना इंदु यादव के पास रह रहा था। घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सुल्तानगंज तारापुर मुख्य मार्ग के विशौनी पावर हाउस के पास शव को सड़क पर रखकर बांस बल्ला लगाकर आवागमन बाधित कर दिया।

इसे पढ़े:

ED का पेटीएम, रेजरपे और कैश फ्री के ठिकानों पर छापा, 17 करोड़ रुपये जब्त

https://swadeshtoday.com/ed-raids-paytm-razorpay-and-cash-free-premises-seizes-rs-17-crore/amp/

जाम की सूचना पाकर सुलतानगंज बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू, सीओ शंभू शरण राय, थानाध्यक्ष लाल बहादुर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर लगभग एक घंटे के बाद जाम को हटवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है।

Show comments