गिरिडीह में नशा के लिए 50 रुपये नहीं देने पर युवक की हत्या

गिरिडीह। जिले के उप नगर के पचम्बा थाना क्षेत्र के आजाद नगर निवासी 28 वर्षीय जावेद अंसारी की हत्या तीन लोगों ने सिर्फ इसलिए कर दी गई क्योंकि, उसने नशा करने के लिए 50 रुपये देने से इंकार कर दिया था। घटना शनिवार की देर रात की है। रविवार की सुबह आजाद नगर के स्थानीय लोगों ने शव को नेताजी चौक पर रखकर जाम लगा दिया।

सूचना पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और डीएसपी संजय राणा के साथ नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी और पचम्बा थाना प्रभारी सौरभ राज भी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों के साथ ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जाम हटाया।

जानकारी के अनुसार मृतक जावेद दो दोस्तों सागर और इलियास के साथ मुफ्फसिल थाना इलाके के खुटवाब से मुहर्रम का अखाड़ा कार्यक्रम देखकर घर लौट रहा था। इसी दौरान भंडारीडीह के आजाद नगर के समीप साकिब, मस्तान और तौफीक ने तीनों को घेर लिया और जावेद से नशा करने के लिए 50 रुपये मांगन लेग। रुपये नहीं देने पर तीनों जावेद से उलझ गए।

इसके बाद जावेद का एक साथी वहां से भाग कर जान बचाने में सफल रहा जबकि जावेद और उसके दूसरे साथी को तीनों ने पीटना शुरू कर दिया। इस बीच जावेद की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। दूसरे को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस वारदात की जांच-पड़ताल कर रही है।

Show comments