देहरादून। बारिश और मलबा आने के कारण गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे अवरुद्ध है। प्रदेशभर में 71 ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हैं, जिससे लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तरकाशी जिले में ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएच 108) चुंगी बड़ेथी के पास से बंद है। 05 ग्रामीण मार्ग भी अवरुद्ध है। चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 58) लामबगड़ में पत्थर मलबा आने से अवरुद्ध है। इसके अलावा 12 ग्रामीण मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हैं, जिन्हें खोले जाने का कार्य किया जा रहा है।
देहरादून जिले में शनिवार देर रात तेज बारिश हुई। बारिश से 21 मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। कालसी में 10. 50, ऋषिकेश में 44, देहरादून में 20.80 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। दून में रविवार दोपहर बाद एक बार फिर से बूदांबादी हुई। रुद्रप्रयाग जिले में सात ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हे खोले जाने का कार्य किया जा रहा है। केदारनाथ यात्रा सुचारू है। हरिद्वार जिले में एक ग्रामीण मोटर मार्ग। पौड़ी जिले में एक राज्य मार्ग व 09 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। टिहरी जिले में एक राज्य मार्ग और 07 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं। उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज से नानकमत्ता डैम जाने वाला पुराना एनएच 125 सुरक्षा की दृष्टि से वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। चंपावत जिले में तीन ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। अल्मोड़ा में दो ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है। नैनीताल में एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है। पिथौरागढ़ जिले में 03 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरुद्ध है। जिन्हें खोले जाने का कार्य किया जा रहा है।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं बारिश के आसार है। विशेषकर देहरादून, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग तथा चमोली जिले में भारी वर्षा की संभावना है। उसके लिए अलर्ट जारी किया गया है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now