मुज़फ़्फ़रपुर। जिले के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सातपूरा मिल्की टोला में बुधवार देर रात आपसी रंजिश को लेकर मारपीट और गोलीबारी हुई जिसमें एक युवक को गोली लगी है जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। घायल युवक जियाउर रहमान को इलाज के लिए स्थानीय लोगों के मदद से परिजन ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि गोलीबारी के पीछे क्याकारण है इसका अभी पुलिस पता लगाने में जुटी है लेकिन प्राप्त सूचनाओं के अनुसार आपसी रंजिश में ही गोलीबारी की घटना हुई है।घटना की सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी घायल युवक का निजी अस्पताल में बयान दर्ज करने पहुंचे हैं लेकिन अब तक बयान नहीं हो पाया है कि आखिर गोली किस कारण से चली थी।
पूरे मामले पर पूछे जाने पर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान ने कहा कि एक युवक को काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में गोली लगी है जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। परिजनों के तरफ से अब तक किसी प्रकार का कोई आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है कि आखिर या घटना किस कारण से घटी है। घायल का बयान करने के लिए पुलिस की टीम गई है जो भी उसके परिजन और घायल खुद बयान देगा उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी लेकिन फिलहाल अब तक किसी का बयान नहीं हो सका है और पुलिस घटना के तथ्यों के पीछे जानकारी जुटा रही है अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश की बात सामने आई है कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही है।