पटना। बिहार में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी) से मंगलवार को गठबंधन कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद पत्रकार वार्ता में दी। वे बिहार के सभी 243 सीटों चुनाव पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने आगरा में ‘अटल पुरम टाउनशिप’ का किया शुभारंभ
पटना के मोर्य होटल में प्रदीप निषाद की विकास वंचित इंसान पार्टी और टीम तेजप्रताप के बीच गठबंधन हो गया है। तेजप्रताप यादव ने इस अवसर पर कहा कि इस समारोह में और भी दल हैं, जिन्होंने टीम तेजप्रताप का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील जनता पार्टी (पीजेपी) संयुक्त किसान विकास पार्टी सहित अन्य राजनीतिक पार्टी भी टीम में शामिल हैं।
तेजप्रताप ने कहा कि हमने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। विकास वंचित इंसान पार्टी और अन्य दल टीम तेजप्रताप के साथ मिलकर काम करेंगे। आगे की लड़ाई हम लोगों को साथ में लड़ना है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इसकी जानकारी मिलेगी, तो विरोधियों को झटका लगेगा।
तेजप्रताप ने मुकेश सहनी को लेकर कहा कि वह बहरूपिया हैं, जो वीआईपी पार्टी बनाकर घूम रहे हैं। मूल (ओरिजिनल) पार्टी वीवीआईपी है। उन्होंने कहा कि वे जमुनिया गांव गए थे। निषाद समाज परेशान है, लेकिन मुकेश सहनी अपने समाज के साथ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अभी छोटी है। लेकिन मनोबल बड़ा है। हमारी ताकत बहुत सारे दल को भारी पड़ेगा।
राजद और कांग्रेस को आमंत्रित करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि टीम तेजप्रताप के साथ गठबंधन करना चाहते हैं, तो उनका स्वागत करेंगे। हमारी सामाजिक लड़ाई है। पार्टी के नाम के सवाल पर उन्होंने कहा कि टीम तेजप्रताप के नाम से अभी पार्टी का पंजीकरण निर्वाचन आयोग में नहीं हुआ है।