कटकमसांडी। बोकारो से पथलगड्डा जा रही सीमेंट लदा एलपी ट्रक (JH092AH-7531) हजारीबाग-कटकमसांडी मुख्य पथ पर गोसी मोड़ पर पलट गई। घटना बूधवार के अहले सुबह घंटित हुई। सूचना पाकर कटकमसांडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच वाहन को अपने कब्जे में लिया। वाहन पलटने के बाद चालक फरार हो गया। जबकि पुलिस को उप चालक घटनास्थल पर ही मौजूद मिला, ज़ो पुलिस को घटनाक्रम की सारी जानकारी उपलब्ध कराई। फिलहाल सीमेंट से भरा बैग को किसी दूसरे वाहन से गंतव्य तक भेजने की तैयारी चल रही है। मालुम हो कि फिलहाल जहां घटनास्थल है, वह डेंजर जोन सिद्ध हुआ है। यहां पहला दुर्घटना अरूणोदय बस के पलटने से हुई थी, जिसमें एक की मौत और दर्जन भर यात्री जख्मी हुए थे। उसी जगह बहिमर का एक युवक की मौत बाइक व चौहपिया वाहन के सीधी टक्कर में हुई थी। छह माह पूर्व सिमरिया के दो युवक, जो सगे मामा-भांजा थे, की मौत बाइक से गिरकर हुई थी और उसी मोड़ के समीप कान्हाचट्टी कादे गांव का राहुल की मौत बाइक से गिरकर हुई, जिसमें दो बच्चे व एक महिला गंभीर रूप जख्मी हुई। इसके अलावे उक्त डेंजर मोड़ पर दर्जनों लोगों के साथ हुए सड़क हादसे में जाने गई है। सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद राजा ने जिला प्रशासन व सम्बन्धित पथ विभाग से मांग किया है कि सड़क के दोनों छोर व खासकर सभी मोड़ पर कम से कम दस दस फीट उगे झाड़ियों को साफ कराया जाए। ताकि वाहन चालकों व राहगीरों को दूर से आने जाने वाले वाहनों को देख सके।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now